Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsISKCON Rishikesh Founders Honored at Saraswati Vidya Mandir Event

धार्मिक प्रचार के लिए इस्कॉन से जुड़े संतों का सम्मान

सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को इस्कॉन ऋषिकेश के संस्थापक स्वामी दीन गोपाल दास और स्वामी यशोमति प्राण को सम्मानित किया गया। बच्चों ने हरे कृष्णा का संकीर्तन किया। दीन गोपाल दास ने बताया कि इस्कॉन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 28 Dec 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में शनिवार को आयोजित समारोह में धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए इस्कॉन ऋषिकेश के संस्थापक स्वामी दीन गोपाल दास एवं मुख्य सेवक स्वामी यशोमति प्राण को प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने हरे कृष्णा हरे रामा का संकीर्तन भी किया। इस्कॉन ऋषिकेश के संस्थापक दीन गोपाल दास ने कहा कि इस्कॉन समय समय पर छात्र-छात्राओं में श्रीमद्भागवत गीता के अध्यायों और नैतिक मूल्यों को डालने का कार्य कर रहा है। बच्चों के जीवन को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने के लिए जल्द ही प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। यशोमती प्राण ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता व कृष्ण का जीवन के अनुसार आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा। मानव जीवन में आकर परमात्मा भी सांसारिक चुनौतियों से बच नहीं सकता। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि प्रभु कृष्ण ने कभी किसी बात की शिकायत नहीं की। हर परिस्थिति को जिया और जीता। उन्होंने बच्चों संग मिलकर हरे रामा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे का संकीर्तण किया। मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, वीरेन्द्र कंसवाल, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, राजेश शर्मा, मनोरमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें