ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशएसआरएचयू में मनाया गया अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

एसआरएचयू में मनाया गया अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

-हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भाषण, काव्य व हिन्दी गीत आयोजित -हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भाषण, काव्य व हिन्दी गीत आयोजित -हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भाषण, काव्य व हिन्दी गीत आयोजित -हिमालयन...

एसआरएचयू में मनाया गया अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 21 Feb 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के तहत स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के नर्सिंग कॉलेज में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान लिटरेरी कमेटी की अध्यक्ष प्रीति प्रभा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भाषण काव्य व हिन्दी भाषा पर आधारित गीत में प्रस्तुत किए।नर्सिंग कॉलेज के लेक्चर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी ने कहा कि 21 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया के कई विकसित और विकासशील देश मातृभाषा की बदौलत ऊंचाइयों को छू रहे हैं। चीन और जापान इसका सबसे बडा प्रमाण है। हिन्दी भाषा वर्षों से न केवल भारतीय संस्कृति के प्रसार का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है, बल्कि हिन्दी ने संस्कृतियों के आदान-प्रदान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने हिंदी को देश को जोड़ने वाली भाषा बताया और छात्र-छात्राओं से अपनी राष्ट्रभाषा को सम्मान देने की बात कही। कोआर्डिनेटर प्रीति प्रभा ने कहा कि हिन्दी विश्वभाषा का रूप धारण कर रही है। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भाषण, काव्य व हिन्दी भाषा पर गीत प्रस्तुत किये। इसमें बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एसएससी नर्सिंग व जीएनएम के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान प्रीति प्रभा, जयंत, शमां परवीन आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें