ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश300 सांप पकड़ने वाले भारत भूषण को किया सम्मानित

300 सांप पकड़ने वाले भारत भूषण को किया सम्मानित

हेल्प सोसायटी ने रविवार को डोईवाला में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के संरक्षक मनीष कुमार धीमान एवं...

300 सांप पकड़ने वाले भारत भूषण को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 26 Aug 2019 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

हेल्प सोसायटी ने रविवार को डोईवाला में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सोसायटी के संरक्षक मनीष कुमार धीमान एवं अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल ने अब तक 300 से अधिक सांपों को आबादी क्षेत्रों से पकड़कर जंगलों में छोड़ा है। इस दौरान उन्होंने कई घरों में घुसे जहरीले सांपों को निकालकर लोगों की जान बचाई है। भारत भूषण कौशल की ओर से की जा रही आमजन की सहायता को देखते हुए हेल्प सोसायटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष पारस शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज मेहरा, सह सचिव राकेश लोधी, पूर्व सभासद विजय बक्शी, आशीष राजपूत, अनूप सोनकर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें