ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश27 प्रजाति के पक्षियों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

27 प्रजाति के पक्षियों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

थानो वन परिसर में आयोजित पांचवें बर्ड स्प्रिंग फेस्टिवल के अंतिम दिन पक्षी प्रेमियों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को...

27 प्रजाति के पक्षियों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 11 Mar 2018 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

थानो वन परिसर में आयोजित पांचवें बर्ड स्प्रिंग फेस्टिवल के अंतिम दिन पक्षी प्रेमियों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रविवार को थानो वन परिसर में तीन दिवसीय पांचवें बर्ड स्प्रिंग फेस्टिवल के अंतिम दिन पक्षी विशेषज्ञों ने विभिन्न पक्षियों की प्रजाति व उनसे जुड़ी जानकारियां दीं। प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने विभिन्न पक्षियों की नई-नई प्रजातियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फीन्स वीवर की पूरे विश्व में 11 हजार प्रजातियां हैं। इन पक्षियों में मेल फीमेल की पहचान करना मुश्किल होता है। मुख्य रुप से इनके ब्रीडिंग सीजन में ही मेल फिमेल पक्षी की पहचान की जा सकती है। इस सीजन में फीमेल पक्षी का रंग गहरा और अत्यधिक सुंदर हो जाता है। ये पक्षी वृक्षों की चोटियों पर अपना घोंसला इस प्रकार से बनाते हैं कि कौए इसे कोई नुकसान न पहुंचा पाएं। बताया कि कौओं की अधिकता के कारण विभिन्न प्रकार की चिड़ियों की संख्या में कमी आई है। कहा कि इस तीन दिवसीय बर्ड स्प्रिंग फेस्टिवल में बर्ड वाचिंग के तहत पाया गया है कि 27 प्रजाति के पक्षियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान फेस्टिवल के तहत चित्रकला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया। मौके पर ईको टूरिज्म के मुख्य वन संरक्षक जीएस पांडे, अपर प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, पक्षी विशेषज्ञ संजय सौढ़ी, वन संरक्षक शिवालिक पीके पात्रो, प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, उप प्रभागीय वनाधिकारी बीबी मार्तोलिया, वन क्षेत्राधिकारी डा. उदयनंद गौड़, भुवनचंद्र केशवाल, अमिताभ जोशी, मोहन सिंह रावत, रविंद्र कुमार निराला, अरविंद डोभाल, गमाल सिंह रावत, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें