ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशआर्थिक सहयोग न मिला तो होगा आंदोलन

आर्थिक सहयोग न मिला तो होगा आंदोलन

मासिककर छूट व आर्थिक सहायता नहीं मिलने पर जताई नारागजी मासिककर छूट व आर्थिक सहायता नहीं मिलने पर जताई नारागजी मासिककर छूट व आर्थिक सहायता नहीं मिलने पर जताई नारागजी मासिककर छूट व आर्थिक सहायता नहीं...

आर्थिक सहयोग न मिला तो होगा आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 19 Jun 2020 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन व्यवसायी मासिक कर में छूट एवं आर्थिक सहायता न देने से नाराज हैं। उनका कहना है कि वाहनों का भाड़ा दोगना करने से सरकार चोट पर मरहम लगाने का काम कर रही है। चेताया कि उनकी समस्या न सुनी गई तो वह आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।शुक्रवार को विक्रम टेंपो महासंघ कार्यालय ऋषिकेश में परिवहन संस्थाओं की बैठक हुई। जिसमें सरकार के किराया दोगना करने से व्यवसायी खुश नहीं दिखे। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरोना महामारी में वाहन मालिक एवं चालकों को बड़ा नुकसान हुआ है। विक्रम टेंपो महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि परिवहन व्यवसायियों की आर्थिक सहायता नहीं दिए जाने तक आंदोलन किया जाएगा। गढ़वाल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि सरकार परिवहन व्यवसायियों की मांगों की उपेक्षा कर रही है। मैक्सी जीप कमांडर अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने कहा कि सरकार की नीतियों में बहुत झोल है। परिवहन व्यवसायी दो वर्ष तक मासिक कर छूट, आर्थिक सहायता, वाहनों की इएमआई पर ब्याज छूट, वाहनों की समय सीमा बढ़ाने आदि की मांग कर रहे हैं, तो सरकार इन्हें नजर अंदाज कर रही है। बैठक में रामझूला विक्रम युनियन अध्यक्ष फेरु जगवानी, लक्ष्मणझूला विक्रम युनियन अध्यक्ष त्रिलोक भंण्डारी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, आटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र लाम्बा, नटराज आटो यूनियन महासचिव संजय आर्य, कोषाध्यक्ष हरिमोहन टीटू, द्बारिका प्रसाद, प्रवीन नौटियाल, राम आशीष राजभर, विनोद टक्कर, राजकुमार सौनी, प्रवीण सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें