रायवाला में गंगा में नहाते हुए होटल कर्मी बहा
हरिपुरकलां में गंगा में नहाने के दौरान 22 वर्षीय जितेंद्र संदिग्ध परिस्थितियों में बह गया। उसके चार दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता...
रायवाला के हरिपुरकलां में गंगा में नहाने के दौरान होटल कर्मी संदिग्ध हालात में बह गया। उसके साथियों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है। हरिपुरकलां में गीता कुटीर स्थित बेरी के जंगल में 22 वर्षीय जितेंद्र निवासी कोटद्वार, पौड़ी गंगा नहाने गया था। साथ में उसके चार दोस्त भी थे। साथियों ने पुलिस को बताया कि गंगा में नहाने के दौरान वह बह गया। हरिपुरकलां चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि जितेंद्र हरिपुर क्षेत्र में ही एक होटल में काम करता था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तलाशी अभियान में जितेंद्र का देर शाम तक कुछ पता नहीं लग पाया है। बुधवार को फिर से तलाश अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।