Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशHonouring medal winners of national sports competition

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का सम्मान

नेशनल मार्शल आर्ट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसको लेकर रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 4 Aug 2024 12:30 PM
share Share

नेशनल मार्शल आर्ट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसको लेकर रविवार को क्षेत्रवासियों ने प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
समारोह में उत्तराखंड टीम मैनेजर कृतिका भट्ट और योगा प्रशिक्षक अशीष कोठारी ने कहा कि बीती 26-28 जुलाई को नेशनल मार्शल आर्ट कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हुई, जिसमें वेगास क्लब गुमानीवाला के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अर्चित असवाल, शौर्य नौटियाल और अंश रमोला ने स्वर्ण पदक, केशव सिंह नेगी, पारस रोथान ने रजत पदक, ऋषभ बिष्ट और वैष्णवी ने कांस्य पदक जीता। वहीं योगा प्रतियोगिता में इशिका निहारिका और निष्कर्ष सिंह नेगी ने स्वर्ण पदक, अक्षत सेमवाल ने रजत पदक जीता। वहीं आईसीएल में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्राची ने सभी को आश्चर्यचकित किया। प्राची पूरे देश से इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन 7 में इकलौती लड़की रही, जिसने निर्णायक के रूप में कार्य कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। मौके पर वेगास क्लब संरक्षण मंडल अध्यक्ष बबीता डोभाल, संदीप रावत, गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष आसाराम व्यास, घनश्याम नौटियाल, स्मिता उनियाल, कमलेश उनियाल, शिवदयाल रतूड़ी, पार्षद विपिन पंत, जगदीश नौटियाल, प्रो. पवन जोशी, सूरज जोशी, लखीराम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें