Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशHimalayan Hospital organizes awareness program on World Breastfeeding Week

मां और नवजात के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है पहला स्तनपान

हिमालयन हॉस्पिटल ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें स्तनपान के लाभों के बारे में जानकारी दी गई और मां-शिशु के स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 7 Aug 2024 11:16 AM
share Share

हिमालयन हॉस्पिटल में बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माताओं को शिशुओं को स्तनपान कराने के प्रति जागरूक किया गया। स्तनपान से मां और नवजात को होने वाले लाभ के विषय में भी जानकारी दी गई। विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पहला स्तनपान मां और नवजात दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मां का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे का पहला टीकाकरण है, इससे बच्चे को आवश्यक खनिज और रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। कहा कि स्तनापान सप्ताह मनाने का उद्देश्य मातृशक्ति को इसके प्रति जागरूक करना है। स्तनपान से 19 प्रतिशत शिशु मृत्यु दर व कुपोषण को कम किया जा सकता है। मां के पहला दूध विटामिन युक्त होता है। यह शिशुओं की आंतों की सफाई और शिशु को पीलिया से बचाने में सहायता करता है। डॉ. सुरभि मिश्रा ने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोगों में यह भ्रांति हैं कि पहला दूध घातक हो सकता है। इसको दूर करने के लिए यह साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन्म के करीब आधे घंटे बाद मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है। वहीं सिजेरियन से हुए शिशु की मां करीब चार घंटे बाद या एनिस्थिसिया के प्रभाव से बाहर आने के बाद स्तनपान करा सकती है। ऐसा करने से शिशु और मां दोनों ही स्वस्थ रहते है। साथ ही शिशु का बौद्धिक विकास तेजी से होता है और जीवन में कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप का खतरा कम होता है। मौके पर डॉ. अवनि गुप्ता, डॉ. चिराग जोशी, डॉ. सुदीक्षा शर्मा, स्वस्ति गर्ग, स्वाति बिष्ट, वैभव गुप्ता, वामिका शर्मा, सक्षम श्रीवास्तव, वैभव राणा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें