ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश109 अंकों के साथ हिमालय विद्यापीठ प्रथम

109 अंकों के साथ हिमालय विद्यापीठ प्रथम

शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में 109 अंक हासिल कर हिमालय विद्यापीठ ने बाजी मारी। जबकि राजश्री एकेडमी 108 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया।हिमालय...

109 अंकों के साथ हिमालय विद्यापीठ प्रथम
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 23 Nov 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में 109 अंक हासिल कर हिमालय विद्यापीठ ने बाजी मारी। जबकि राजश्री एकेडमी 108 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया।हिमालय विद्यापीठ गुमानीवाला में आयोजित तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता की जूनियर बालिका खो-खो में जीवन जागृति, बालक वर्ग में शारदा शिशु मंदिर, प्राथमिक बालिका वर्ग में हिमालय विद्यापीठ प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग 100 मी. फर्राटा दौड़ में अदिति प्रथम और संजना द्वितीय और अमित डबराल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक लंबी कूद में जगदीश, अमित, बालिका वर्ग में संजना, अंजली, गोला फेंक बालिका जूनियर वर्ग में सिमरन, पूजा, चक्का फेंक में पूजा, अंजली, बालक गोलाफेंक में विशाल, मनीष, चक्का फेंक में अमित, सौरभ, कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में जीवन जागृति और राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में जीवन जागृति 62 अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहा।नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाचार्य विनोद चौहान, प्रबंधक होशियार सिंह भंडारी, शिवालिक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, राजेश व्यास, देवेंद्र बेलवाल हेमलता बहन अनीता धस्माना संध्या शर्मा मंजू मेहरा, कमला उनियाल, अनीता बलूनी, ज्योति संजय थापा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें