ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशहाईवे पर बने गड्ढे ने पहुंचाया अस्पताल

हाईवे पर बने गड्ढे ने पहुंचाया अस्पताल

कौड़ियाला क्षेत्र में हाईवे पर बना गड्ढा राहगीरों की जान खतरे में डाल रहा है। तड़के गड्ढे की चपेट में आने से एक स्कूटर बेकाबू होकर गहरे खड्ड में जा गिरा, इससे स्कूटर सवार दो लोग घायल हो गए। उन्हें...

हाईवे पर बने गड्ढे ने पहुंचाया अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 24 Nov 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कौड़ियाला क्षेत्र में हाईवे पर बना गड्ढा राहगीरों की जान खतरे में डाल रहा है। तड़के गड्ढे की चपेट में आने से एक स्कूटर बेकाबू होकर गहरे खड्ड में जा गिरा, इससे स्कूटर सवार दो लोग घायल हो गए। उन्हें ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक घायल को दून हायर सेंटर रेफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के ऋषिकेश से प्रमेंद्र (40) पुत्र जगमोहन सिंह, अजीत (22) पुत्र प्रेम सिंह निवासी सतपुली, पौड़ी गढवाल स्कूटर से श्रीनगर पौड़ी जा रहे थे। बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के समीप सड़क पर बने गड्ढे की चपेट में आने स्कूटर अनियंत्रित होकर लुढ़क गया। घायलों ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और खाई से निकलकर सड़क तक पहुंचे और राहगीरों को हादसे की जानकारी दी। प्राइवेट वाहन से घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान घायलों ने बताया कि हाईव पर बने गड्ढे के कारण हादसा हुआ है। थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि लोगों की जान के लिए आफत बन रहे गड्ढे की मरम्मत के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें