ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशछात्रों की चुनावी रैलियों से हाईवे जाम

छात्रों की चुनावी रैलियों से हाईवे जाम

पीजी ऑटोनॉमस कालेज के छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाने वाले अध्यक्ष सहित विभिन्न दावेदार भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र लेने और जमा करने के कालेज पहुंचे। छात्र नेताओं के शक्ति प्रदर्शन...

छात्रों की चुनावी रैलियों से हाईवे जाम
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 19 Aug 2017 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजी ऑटोनॉमस कालेज के छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाने वाले अध्यक्ष सहित विभिन्न दावेदार भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र लेने और जमा करने के कालेज पहुंचे। छात्र नेताओं के शक्ति प्रदर्शन से हरिद्वार मार्ग पर पुरानी चुंगी तिराहा से पीजी कालेज तक जाम रहा। अवरुद्ध यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। दो बजे के बाद हालात सामान्य हो सके।शनिवार को एबीवीपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय जुगरान ने कालेज पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा। इससे पहले प्रत्याशी जुगरान और उनके समर्थक हरिद्वार मार्ग पर पीडब्लूडी तिराहा के पास एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कालेज पहुंचे। जुलूस में उमड़ी भीड़ से पुरानी चुंगी तिराहा से कालेज के मुख्य गेट तक जाम की स्थिति बनी रही। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहन जाम में फंसे रहे। करीब एक घंटे बाद जुलूस के कालेज में प्रवेश करने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हुआ। तभी एनएसयूआई के महासचिव उम्मीदवार इमरान खान का जुलूस आ गया। इमरान पर्चा दाखिल करने लिए समर्थकों के साथ कालेज पहुंचे। अन्य प्रत्याशियों की भी यही स्थिति रही। लिहाजा हाईवे पर शक्ति प्रदर्शन के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात बाधित रहा।उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए पुरानी चुंगी तिराहा से कोयलघाटी तिराहा पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की डयूटी लगाई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें