ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशसीनियर सिटीजन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

सीनियर सिटीजन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस ने सीनियर सिटीजन और कोविड संक्रमित मरीजों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। ऋषिकेश पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर 9897244109 जारी किया है। हेल्पलाइन...

सीनियर सिटीजन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 27 Apr 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

पुलिस ने सीनियर सिटीजन और कोविड संक्रमित मरीजों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। ऋषिकेश पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर 9897244109 जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर अकेले रहने वाले व्यक्तियों को दवाइयां, राशन और गैस आदि जरूरत की वस्तुएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। खासकर बुजुर्गों के लिए यह समय किसी संकट से कम नहीं है। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने घरों में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन और व्यक्तियों की मदद का बीड़ा उठाया है। उन्हें जरूरत का सामान लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। एक कॉल पर उनके सामने सामान उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए एक उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल की टीम गठित की गई है। यह हर समय सेवा के लिए तत्पर रहेगी। कोतवाल रितेश साह ने बताया की हेल्पलाइन नंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें