Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशHeavy Rainfall Causes Ganga to Overflow in Rishikesh for Third Time This Monsoon Season

पहाड़ों में भारी बारिश से रविवार को इस मानसून सीजन में तीसरी बार ऋषिकेश में गंगा उफान आ गया। जलस्तर चेतावनी निशान को पार करने पर प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया।

मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को इस मानसून सीजन में तीसरी बार ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान पार कर गया। प्रशासन और पुलिस ने तटीय इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट किया और स्नान कर रहे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 11 Aug 2024 11:41 AM
share Share

पहाड़ों में भारी बारिश से रविवार को इस मानसून सीजन में तीसरी बार ऋषिकेश में गंगा उफान आ गया। जलस्तर चेतावनी निशान को पार करने पर प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान गंगा घाटों पर पहुंचे। उन्होंने स्नान को पहुंचे लोगों को किनारे पर ही रहने के लिए कहा। तटीय इलाकों पर बसे लोगों को भी गंगा से दूर रहने की चेतावनी दी गई। रविवार सुबह 9 बजे गंगा चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर गईं। गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर होते ही केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों ने फौरन इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। प्रशासन ने गंगा के तटीय इलाकों पर बसे लोगों को नगर निगम के माध्यम से मुनादी कराकर अलर्ट किया। त्रिवेणीघाट, नाव घाट और अन्य गंगा घाटों के साथ तटों पर पुलिसकर्मियों ने स्नान कर रहे लोगों को किनारों पर रहने को कहा। जलस्तर अत्याधिक बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले के लिए चेतावनी भी दी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक गंगा के उफान पर रहने से सभी घाट जलमग्न रहे, जिससे गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं को दिक्कतें पेश आई। शाम के समय भी जलस्तर में गिरावट नहीं आई। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि जल पुलिस और एसडीआरएफ को गंगा के आसपास के क्षेत्र में निगरानी के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्हें राहत-बचाव कार्य के लिए हरवक्त तैयार रहने को भी कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें