ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुष्ठ रोगियों के 125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने सामान्य इंफेक्शन से बचने के लिए भोजन से पहले...

125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 10 Sep 2017 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुष्ठ रोगियों के 125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने सामान्य इंफेक्शन से बचने के लिए भोजन से पहले हाथ धोने का महत्व बच्चों को समझाया।रविवार को गंगाभोगपुर स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के वंदेमातरम कुंज में एम्स के बाल रोग विभाग के चिकित्सकों ने यहां अध्ययन करने वाले कुष्ठ रोगियों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने बच्चों में प्रोटीन, आयरन और विटामिनों की आवश्यकता दर्शाते हुए भोजन शैली अपनाने की सलाह दी।बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर स्वाती चाचम, चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकेश त्रिपाठी, डा. पूजा सेमवाल ने बच्चों को भोजन से पहले हाथ धोने का महत्व बताया। कहा कि अच्छी आदतें इस उम्र में लग जाए तो स्वस्थ भविष्य निश्चित हो सकता है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि पिछले महीने वंदेमातरम कुंज में एक समारोह के दौरान ब्रिटिश राजदूत डॉमनिक एस्क्वीथ ने एम्स निदेशक डा. रविकांत के सामने कुष्ठ रोगियों के बच्चों की सेहत का ख्याल रखने का प्रस्ताव रखा था। इसी कड़ी में रविवार को यह शिविर आयोजित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें