Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशHaryana Youth Dies Under Suspicious Circumstances at Rishikesh Resort

हरियाणा के युवक की संदिग्ध मौत

हरियाणा निवासी एक युवक की ऋषिकेश के रिजॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक हिमांशु अपने दोस्त शुभम के साथ घूमने आया था। अस्पताल में इलाज के...

हरियाणा के युवक की संदिग्ध मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 11 Aug 2024 01:40 PM
हमें फॉलो करें

हरियाणा निवासी एक युवक की रिजॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक साथी के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने के लिए आया था। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रविवार को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल से एक युवक की मृत्यु होने की सूचना मिली। जांच में पता चलाा कि 26 वर्षीय हिमांशु निवासी बिलासपुर, यमुनानगर अपने दोस्त शुभम के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। लक्ष्मणझूला क्षेत्र स्थित एक रिजॉर्ट में तबीयत बिगड़ने पर उसे आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे। इस बाबत मृतक के परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें