ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशहंस कल्चरल ने 90 जरुरतमंदों दी 40 लाख रूपये की सहायता राशि

हंस कल्चरल ने 90 जरुरतमंदों दी 40 लाख रूपये की सहायता राशि

हंस कल्चरल सेंटर ने जरूरतमंदों को 40 लाख रुपये के चेक बांटे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 90 लोगों को शिक्षा एवं चिकित्सा के लिये चेक वितरित किये। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में हंस कल्चरल...

हंस कल्चरल ने 90 जरुरतमंदों दी 40 लाख रूपये की सहायता राशि
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 11 Jan 2018 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

हंस कल्चरल सेंटर ने जरूरतमंदों को 40 लाख रुपये के चेक बांटे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 90 लोगों को शिक्षा एवं चिकित्सा के लिये चेक वितरित किये। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में हंस कल्चरल शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए बेहतर कार्य कर रहा है।हंस कल्चरल सेंटर भजनगढ़ रोड मुनिकीरेती में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं मंगला माता आर्थिक सहायता के जरिये जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। संस्था उत्तराखण्ड में चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को भी सहयोग कर रही है। गुरुवार को हरदेव सिंह, नितिन जनेजा, विशाल रस्तोगी, राकेश कुमार, शकुंतला रस्तोगी को एक-एक लाख रुपये तथा विजयलक्ष्मी, ज्ञानप्रकाश, भारत भूषण, अभिषेक, आलोक वर्मा को बीमारी हेतु 75 हजार रुपये और शिक्षा के लिए मनीषा जोशी, दिव्या कालरा, प्रीति पांडे को 72-72 हजार रुपये सहित लगभग 90 लोगों को 40 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गयी। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व दर्जाधारी रमेश उनियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, नगरपालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर दुर्गा राणा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राणा, अरुण सजवाण, नितिश कंडारी, सचिन कैंतुरा, मनु बिष्ट, दीपक थालवाल, महावीर खरोला, सुशील बिष्ट, मानसी भट्ट, लेखराज भंडारी, जयेन्द्र रमोला, नवीन राणा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें