ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशमेले में युवक पर धारदार हथियार से हमला

मेले में युवक पर धारदार हथियार से हमला

मामूली विवाद में आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक जख्मी हो गया। पीड़ित युवक ने मुनिकीरेती थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...

मेले में युवक पर धारदार हथियार से हमला
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 27 Jan 2020 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मामूली विवाद में आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक जख्मी हो गया। पीड़ित युवक ने मुनिकीरेती थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक गुमानीवाला निवासी गौरव शर्मा ने पुलिस दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह मुनिकीरेती स्थित क्रेजी मेले में जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक उनकी बगल से तेज गति से निकली। बाइक सवार को धीमी गति से वाहन चलाने को कहा तो उसने गाली-गलौज कर झगड़ना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया। इसके बाद वह मेले मे चला गया। इसी बीच आधा दर्जन लोगों ने उसे जबरन पकड़ा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। मारपीट करने के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। मुनिकीरेती थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें