गुरुकुल और रुसाफार्म ने जीते मुकाबले
योगनगरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऋषिकेश की फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। तीसरे दिन गुरुकुल फुटबाल क्लब और रुषाफार्म की टीमों...

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
योगनगरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऋषिकेश की फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। तीसरे दिन गुरुकुल फुटबाल क्लब और रुषाफार्म की टीमों ने जीत दर्ज की।
सोमवार को पीजी कॉलेज ऋषिकेश में पूर्व छात्रसंघ महासचिव स्व. संजीव कुमार शर्मा की स्मृति में तीसरे दिन फुटबाल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। मुख्य अतिथि मुनिकीरेती थाना अध्यक्ष आरके सकलानी और विशिष्ठ अतिथि डीपी रतूड़ी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहला मुकाबला गुरुकुल फुटबाल क्लब और रुड़की फुटबाल क्लब के बीच हुआ। जिसमें गुरुकुल फुटबाल क्लब ने 6-1 से जीत दर्ज की। ऋषभ ने 2, पेमा ने 2 और सानोज और विशाल ने 1 गोल किए। दूसरा मुकाबला रुषाफार्म की टीम और आर्मी ब्यॉज के बीच हुआ। इसमें रुसाफार्म ने आर्मी बॉयज को 3-1 से पराजित किया। मुकाबले में जगदीश, निखिल और कौशिक खत्री ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी के रूप में गौरव चमोली और सहयोगी के रूप में शिवम भारद्वाज, जितेंद्र मल्ला ने कार्य किया। मौके पर छात्रसंघ महासचिव दीपक भारद्वाज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, शुभम शर्मा, चेतन, आयुष चौहान, अनिरुद्ध शर्मा, साकेत शर्मा, मोहित शर्मा, हिमांशु जाटव, फैजान खान, ऋषभ जैन, आशीष पवार, नीरज नेगी, अमन सकलानी, प्रेम सिंघल, महेश रमोला, सूरज आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 2 आरएसके 2- ऋषिकेश में सोमवार को पीजी कॉलेज के खेल मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।
