जंगली जानवरों से जानमाल की सुरक्षा की मांग
दूधली में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी कंचन देवराड़ी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बिजली, पानी, सड़क, बाढ़ सुरक्षा और जंगली जानवरों के आतंक जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।...

दूधली में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी एवं अपरनिदेशक एजुकेशन कंचन देवराड़ी ने ग्रामीणओ की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में बिजली, पानी, सड़क, बाढ़ सुरक्षा, आपदा, जंगली जानवरों का आतंक जैसे मुद्दे छाए रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने 100 से अधिक समस्याएं दर्ज कराईं। सोमवार को दूधली राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी एवं अपरनिदेशक एजुकेशन कंचन देवराड़ी ने ग्रामीणओ की समस्याएं सुनी। ग्रामीण ललिता, जोशी, मंजू जोशी ने लच्छीवाला और राजाजी राष्ट्रीय पार्क से जुड़े बंदरों, सुअरों का आतंक, आवारा पशु, जंगली हाथी द्वारा फसल को नष्ट किए जाने, बड़कली गांव में आवासीय कॉलोनी तक पहुंचाने के लिए क्षतिग्रस्त पुस्तक का निर्माण, नागल बुलंदावाला निवासी रतन सिंह नेगी ने जंगली हाथियों का आतंक से हो रही फसलों के नुकसान संबंधित समस्याएं रखीं।
मुख्य नोडल अधिकारी कंचन देवराड़ी ने मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि, जटिल समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। जिनका जल्द ही निराकरण किया जाएगा। पूर्व दर्जाधारी भाजपा नेता करन सिंह बोरा ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर किये जाने का प्रयास कर रही है। सरकार कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की नई दिशा मिलेगी। मौके पर दूधली प्रधान अनूप सिंह, नागल ज्वालापुर प्रधान राखी देवी, संदीप छेत्री राजेंद्र छेत्री, पंकज बोरा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




