ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशजीएमवीएन कर्मियों ने कार्यबहिष्कार को चेताया

जीएमवीएन कर्मियों ने कार्यबहिष्कार को चेताया

कर्मचारी संघ जीएमवीएन ने कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि प्रबंधन उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। चेताया कि उनकी 15 सूत्रीय मांगें न मानी गई तो आंदोलन तेज किया...

जीएमवीएन कर्मियों ने कार्यबहिष्कार को चेताया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 09 Jul 2019 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी संघ जीएमवीएन ने कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि प्रबंधन उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। चेताया कि उनकी 15 सूत्रीय मांगें न मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

15 सूत्रीय मांगों को लेकर जीएमवीएन कर्मचारियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। हरिद्वार मार्ग स्थित जीएमवीएन पर्यटक आवासगृह में आयोजित कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष मनमोहन चौधरी ने कहा कि निगम प्रबंधन आश्वासन देने तक सीमित है। यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का निदान न किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। धरने पर पुरुषोत्तम बंदोलिया, रवि कुमार, एपी चमोली, नीलकंठ पुरोहित, चमन सिंह, सदर सिंह, प्रवीण कुमार, दुर्गा, श्यामा देवी, चंपा सती, महावीर सिंह, प्रदीप रावत, कमल सिंह रावत, इंद्र सिंह आदि बैठे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें