ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशनाटय मंचन से संस्कृत जागरूक का संदेश दिया

नाटय मंचन से संस्कृत जागरूक का संदेश दिया

श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह पर छात्रों ने सरस्वती वंदना, श्लोकोच्चारण एवं दूत वाक्यं नाटक का मंचन किया। वक्ताओं ने संस्कृत के प्रचार प्रसार व संरक्षण पर बल...

नाटय मंचन से संस्कृत जागरूक का संदेश दिया
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 11 Aug 2019 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह पर छात्रों ने सरस्वती वंदना, श्लोकोच्चारण एवं दूत वाक्यं नाटक का मंचन किया। वक्ताओं ने संस्कृत के प्रचार प्रसार व संरक्षण पर बल दिया।

रविवार को मुनिकीरेती स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी, प्रधानाचार्य डा. राधामोहन दास, एनएसएस प्रभारी सुशील नौटियाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। महंत मनोज द्विवेदी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। इसका प्रचार प्रसार व संरक्षण बेहद जरूरी है। प्रधानाचार्य डा. राधामोहन दास ने कहा कि संस्कृत सप्ताह के तहत महाविद्यालय में संस्कृति प्रतियोगिता, संभाषण, संस्कृत संगीत प्रतियोगिता, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएंगी। जिससे बच्चों में संस्कृत के प्रति जागरूकता आए। इस दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना, श्लोकोच्चारण एवं दूत वाक्यं नाटक का मंचन किया। मौके पर सत्येश्वर डिमरी, साहित्य अध्यापक आशीष जुयाल, मुकेश बहुगुणा, शान्ति प्रसाद मैठाणी, राम प्रसाद सेमवाल, अनूप रावत, हरीश सिल्स्वाल आदि उपस्थित थे|

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें