ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशगणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ...के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणीघाट पर गणेश विसर्जन किया। सुबह से शुरू हुआ मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शाम तक जारी...

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 01 Sep 2020 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ...के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणीघाट पर गणेश विसर्जन किया। सुबह से शुरू हुआ मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शाम तक जारी रहा। कोरोना संकट के चलते गणेश चतुर्थी लोगों ने सादगी से मनाई।सप्ताहभर से चल रहा गणेश चतुर्थी कार्यक्रम मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। घरों में विराजमान गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए श्यामपुर, छिद्दरवाला, रायवाला, रानीपोखरी आदि क्षेत्रों से लोग त्रिवेणीघाट पहुंचे। गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया...,श्री गणेशाय..., विघ्नहर्ता गणपति आदि उद्घोष से समूचा गंगा तट गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गणेश विसर्जन किया। गंगा में डुबकी लगा पूजा-अर्चना कर घर में खुशहाली की कामना की। रानीपोखरी से गणेश प्रतिमा लेकर मंडली के साथ पहुंचे नरेश उनियाल ने बताया कि कोरोना संकट के चलते गणेश विसर्जन सादगी से मनाया जा रहा है। गाजे बाजे और ढोल नगाड़ों के बिना गणपति विसर्जन कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी आगामी गणेश चतुर्थी से पहले संक्रमण खत्म हो जाएगा और कार्यक्रम धूमधाम से मनाएंगे। मौके पर रवि जाटव, सुमित भट्ट, प्रदीप कुमार, कपिल, जय सिंह, अनूप शर्मा आदि श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें