Gandhi and Shastri Jayanti Celebrated in Doon with Cleanliness Initiatives and Athletics Competitions डोईवाला में भी लोगों ने किया बापू और शास्त्री को नमन, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsGandhi and Shastri Jayanti Celebrated in Doon with Cleanliness Initiatives and Athletics Competitions

डोईवाला में भी लोगों ने किया बापू और शास्त्री को नमन

नगर पालिका डोईवाला में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक बृजभूषण गैरोला ने स्वच्छता की महत्ता पर जोर दिया। कांग्रेस ने भी सभा आयोजित कर महापुरुषों को याद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 2 Oct 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
डोईवाला में भी लोगों ने किया बापू और शास्त्री को नमन

नगर पालिका डोईवाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने बापू व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। विधायक ने कहा कि बापू का सपना था कि देश स्वच्छ रहे, जिसे केंद्र व राज्य सरकार साकार करने में जुटी है। सेवा पखवाड़े में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में पालिका को दूसरा स्थान मिलने पर खुशी भी जताई। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए स्थानीय लोगों को स्वच्छता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर ईओ एमएल शाह आदि मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस की परवादून इकाई में बापू व पूर्व पीएम स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयती पर कार्यालय में सभा की। महापुरूषों के चित्रों पर मल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प भी दोहराया। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, हेमा पुरोहित, नीरज त्यागी, मनोज नौटियाल, सुनील बर्मन, शार्दूल नेगी, मुकेश प्रसाद, आदित्य जौहर, बलबीर सिंह बिंदा, राजेश नौटियाल, आरिफ अली, यशवंत गुसाईं, शुभम कांबोज आदि मौजूद रहे। महात्मा गांधी व पूर्व पीएम स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर युवा कल्याण विभाग ने डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज में एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें रूबि, प्रियंका, नैना, कुलदीप, मोहन, अमान ने जीत दर्ज की। युवा कल्याण अधिकारी संदीप वर्मा ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, खेल प्रशिक्षक प्रवीण चौहान, उपप्रधानाचार्य आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, सुदेश सहगल, राम शोर, नीरज कुमार, मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे। वन विभाग की लच्छीवाला रेंज में भी बापू व पूर्व पीएम की जयंती पर वन्य जीव संरक्षण सप्ताह को लेकर कार्यक्रम हुआ। रेंजर मेधावी कीर्ति ने कहा कि वन्य जीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं। उनका संरक्षण हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हमें अहिंसा और सभी जीवों के प्रति करुणा का संदेश फैलाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।