ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपौड़ी के पांच स्थानों पर नेत्र जांच शिविर 22 को

पौड़ी के पांच स्थानों पर नेत्र जांच शिविर 22 को

शिवानंद मिशन के तहत पौड़ी के सिलोगी, जखनीखाल, धारीखाल, गेंदाखाल और मोहनचट्टी में 22 अक्तूबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर...

पौड़ी के पांच स्थानों पर नेत्र जांच शिविर 22 को
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 19 Oct 2018 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवानंद मिशन के तहत पौड़ी के सिलोगी, जखनीखाल, धारीखाल, गेंदाखाल और मोहनचट्टी में 22 अक्तूबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगेगा। शिवानंद आश्रम के महासचिव स्वामी पद्मनाभन महाराज ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस शिविर में शिवानंद मिशन वीरनगर गुजरात के डॉ. देवकरण रोगियों के आंखों की जांच करेंगे। इस दौरान जिन लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलेगी, उनका ऑपरेशन शिवानंद अस्पताल शिवानंदनगर में 26 और 27 अक्तूबर को निशुल्क होगा। मरीज के साथ आने वाले एक सदस्य के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें