ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकांग्रेस से मेयर के लिए चार महिलाओं ने ठोकी दावेदारी

कांग्रेस से मेयर के लिए चार महिलाओं ने ठोकी दावेदारी

निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में कांग्रेस के मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को मंगलवार तक आवेदन प्रस्तुत करने...

निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में कांग्रेस के  मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को मंगलवार तक आवेदन प्रस्तुत करने...
1/ 2निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में कांग्रेस के मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को मंगलवार तक आवेदन प्रस्तुत करने...
निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में कांग्रेस के  मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को मंगलवार तक आवेदन प्रस्तुत करने...
2/ 2निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में कांग्रेस के मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को मंगलवार तक आवेदन प्रस्तुत करने...
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 15 Oct 2018 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में कांग्रेस के मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को मंगलवार तक आवेदन प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। पहले दिन मेयर के लिए कांग्रेस से चार महिलाओं ने दावेदारी ठोकी है।

सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निष्ठावान एवं स्वच्छ छवि के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में निरंतर भागीदारी करने वाले कार्यकर्ता को वरीयता के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। कांग्रेस नगराध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराना है, इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अधिकृत प्रत्याशी के लिए कार्य करेंगे। चुनाव में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी विरुद्ध कार्य करने वाले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।बैठक में नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की गई। पहले दिन मेयर के लिए कृष्णा जयेंद्र रमोला, विमला रावत, सरोज देवराड़ी, मधु जोशी ने दावेदारी पेश की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जयपाल जाटव, विमला रावत, पूर्व राज्य मंत्री अनिता वशिष्ठ, पूर्व जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला, चंदन पंवार, मनीष शर्मा, शिवमोहन मिश्रा, मदनमोहन शर्मा, योगेश शर्मा, अरविंद जैन, सनत शास्त्री, संजय गुप्ता, प्रदीप जैन, मनोहरलाल चावला, वेदप्रकाश शर्मा, सुधीर राय, दीपक जाटव, उमा देवी, सावित्री देवी, एकांत गोयल, सैयद मुमताज हाशिमी, सहदेव राठौर, राकेश मियां, ललित सक्सेना, मनप्रीत सिंह, विवेक वर्मा, अभिनव मलिक आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें