ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशवन विभाग ने लोनिवि को ट्रांसफर की जमीन

वन विभाग ने लोनिवि को ट्रांसफर की जमीन

वन विभाग ने लोनिवि को ट्रांसफर की साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि सौंपी वन विभाग ने लोनिवि को ट्रांसफर की साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि सौंपी वन विभाग ने लोनिवि को ट्रांसफर की साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि सौंपी वन...

वन विभाग ने लोनिवि को ट्रांसफर की जमीन
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 09 Oct 2020 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डोईवाला में जाम से निजात दिलाने के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे है। यहां चांदमारी से देहरादून हाईवे टोल बैरियर तक सड़क निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए वन विभाग ने लोनिवि को साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की है। डोईवाला के बुल्लावाला बीएसएफ इंस्टिट्यूट, सतीवाला, माधववाला, कुड़कावाला, हंसवाला, चांदमारी, दूधली क्षेत्र के शिमलास ग्रांट के लोगों को देहरादून जाने के लिए डोईवाला में जाम से मुक्ति मिलेगी। यहां वन विभाग ने चांदमारी मोड से लच्छीवाला तक जाने वाले मार्ग के लिए साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दी है। लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया कि विभाग ने पीडब्ल्यूडी को रोड बनाने के लिए साढे तीन हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की है। बताया कि करीब साढे 3 किलोमीटर लंबा रास्ता चांदमारी से लच्छीवाला रेंज ऑफिस के सामने से होते हुए देहरादून हाईवे से टोल बैरियर के पास मिलेगा। इससे डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों से जाने वाले लोगों को डोईवाला नगर के जाम से मुक्ति मिलेगी। वे सीधे इस रास्ते से होकर देहरादून हाईवे पर पहुंचेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें