ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशराजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बहाल हो पुरानी पेंशन योजना

राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बहाल हो पुरानी पेंशन योजना

कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ ने शासन से राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की...

राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बहाल हो पुरानी पेंशन योजना
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 26 Feb 2022 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षक संघ ने शासन से राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की है।

संगठन के जिला अध्यक्ष जयदीप रावत एवं मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 1 अक्तूबर 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने के साथ ही बजट में वित्तीय प्रावधान भी कर दिए गए हैं, राजस्थान सरकार के इस फैसले का राजकीय शिक्षक संघ स्वागत करता है। कहा कि उत्तराखंड में भी 1 अक्तूबर 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें सम्मानजनक पेंशन का लाभ मिल सके। कहा की नई पेंशन योजना बाजार के जोखिम में आधारित है और इससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें