ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशयोजनाओं के क्रियान्वयन का लिया फीडबैक

योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया फीडबैक

एसबीआई ब्रांच ढालवाला में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक ने टिहरी जिले के एसबीआई शाखा प्रबंधकों से योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियां ली। उन्होंने लोगों तक पहुंच रही...

योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया फीडबैक
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 17 Aug 2019 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई ब्रांच ढालवाला में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक ने टिहरी जिले के एसबीआई शाखा प्रबंधकों से योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियां ली। उन्होंने लोगों तक पहुंच रही योजनाओं व इसमें आ रही परेशानियों का फीडबैक लिया।

शनिवार को कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार गुप्ता ने कहा कि इन दिनों पूरे देश में एसबीआई द्वारा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी बैंकों के मैनेजरों से एसबीआई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के धरातल में उतरने या इसमें आने वाली परेशानी के संबंध में फीडबैक लिया जा रहा है। बताया कि यह जिलास्तरीय कार्यशाला है, जिसमें टिहरी जिले के सभी एसबीआई शाखा के बैंक मैनेजर शिरकत कर रहे हैं। जिलास्तर के बाद इस फीडबैक की रिपोर्ट स्टेट लेवल पर जाएगी और उसके बाद यह केंद्र लेवल पर जाएगी। जिसके बाद इन सभी फीडबैक को ध्यान में रखकर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से उनके क्षेत्र में एसबीआई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ व इनमें आ रही परेशानी और सुझाव की जानकारी ली। मौके पर एसबीआई बैंक ढालवाला के प्रणव कुमार, चीफ मैनेजर न्यू टिहरी गीताराम भट्ट, चीफ मैनेजर नरेंद्रनगर विपिन कुमार, चीफ मैनेजर चंबा पुनीत कुमार, चीफ मैनेजर कीर्तिनगर संतोष कुमार, चीफ मैनेजर भागीरथीपुरम मनोज कुमार ग्रोवर, चीफ मैनेजर टिहरी अश्विन जोशी, चीफ मैनेजर पोखल राहुल रंजन, चीफ मैनेजर लंबगांव जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें