ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशफसलों की बेहतर उपज के लिए किसानों को किया जागरूक

फसलों की बेहतर उपज के लिए किसानों को किया जागरूक

कृषि विभाग ने ग्रामीणों को आदर्श गांव बनाने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान फसल उत्पादन बढ़ाने के लिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। खासकर नाबार्ड की योजनाओं का लाभ उठाने को प्रेरित किया...

फसलों की बेहतर उपज के लिए किसानों को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 29 Sep 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग ने ग्रामीणों को आदर्श गांव बनाने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान फसल उत्पादन बढ़ाने के लिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। खासकर नाबार्ड की योजनाओं का लाभ उठाने को प्रेरित किया गया। मंगलवार को डोईवाला के माजरीग्रांट ग्राम सभा में कृषि विभाग ने ग्रामीणों संग बैठक की। इसमें कृषि सचिव हरवंश सिंह चुग ने कहा कि पहले बासमती चावल का उत्पादन ज्यादा होता था, लेकिन अब उत्पादन कम होता जा रहा है। इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने जैविक खेती करने पर जोर दिया। कहा कि साग, सब्जी, फल आदि की खेती की जानी चाहिए। बताया कि किसानों को पहले से ही कृषि उपकरणों में सब्सिडी दी जा रही है, लेकिन सामूहिक रूप से खेती करने पर नाबार्ड संस्था अधिक सुविधाएं दे रही है। गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मौके पर नाबार्ड के सीजेएम ज्ञानेंद्र मणि, जीएम भास्करानंद, मशरूम अधिकारी संजय कमल, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. एसबी पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवरानी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, मत्स्य अधिकारी विनोद यादव, सहायक अभियंता बीके तिवारी, सहायक निदेशक रेशम विभाग नरेश कुमार, खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी, सहायक कृषि अधिकारी वाचस्पति भट्ट, रेशम विभाग के निरीक्षक रमेश धनाई, सहायक गन्ना अधिकारी हिमानी पाठक, ग्राम प्रधान अनिल पाल, गुरजीत सिंह, फूल सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह, शेर सिंह, दयाराम, कुंवर सिंह, सुखविंदर सिंह, खेम सिंह, स्वतंत्र बिष्ट, यशपाल सिंह, अजीत सिंह, रामचंद्र आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें