ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशचिन्हीकरण से घबराए परिवारों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चिन्हीकरण से घबराए परिवारों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अतिक्रमण की जद में आ रहे परिवारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है। वह रंभा नदी में अतिक्रमण के नाम पर घरों में लगाए जा रहे निशान से नाराज हैं। चेताया कि यदि उनकी समस्या दूर नहीं की गई तो आंदोलन को बाध्य...

चिन्हीकरण से घबराए परिवारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 22 Aug 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिक्रमण की जद में आ रहे परिवारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है। वह रंभा नदी में अतिक्रमण के नाम पर घरों में लगाए जा रहे निशान से नाराज हैं। चेताया कि यदि उनकी समस्या दूर नहीं की गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। शनिवार को शिवाजीनगर बापूग्राम में क्षेत्रवासियों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा के नेतृत्व में बैठक की। इसमें क्षेत्रवासियों ने रंभा नदी किनारे अतिक्रमण के नाम पर वन विभाग द्वारा लोगों के घरों में लगाए गए निशान को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि रंभा नदी किनारे वन विभाग ने अतिक्रमण चिन्हित किया है। जिसमें लगभग 250 परिवारों के घरों में निशान लगा दिए गए हैं। विभाग तीन दिन बाद अतिक्रमण को तोड़ने की बात कह रहा है। यह सभी परिवार मजदूर वर्ग से हैं। ऐसे में पहले ही कोरोना के चलते इनकी स्थिति दयनीय है। अब विभाग द्वारा इन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया।मौके पर पार्षद जयेश राणा, सत्येंद्र कुमार, सत्यपाल, विवेक चौधरी, पूजा ठाकुर, निर्मला देवी, राजेश कुमार, रेखा रावत, राजेंद्र तिवारी, दीपक शर्मा, सुनीता, सागर तोमर, नीलम गुप्ता, बसंती कुमार, नागेंद्र पाल, मुकेश देवी, शंकर, हरि, राहुल, ललन राजभर, सुशील यादव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें