ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशनर्सिंग समेत विभिन्न पदों की परीक्षा आज

नर्सिंग समेत विभिन्न पदों की परीक्षा आज

एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग समेत विभिन्न पदों पर गुरूवार को ऑनलाइन परीक्षा दो पाली में होनी है। परीक्षा से पहले नियुक्तियों के मद्देनजर पैसा लेने व पेपर लीक करने की अफवाह पर एम्स प्रशासन सतर्क...

नर्सिंग समेत विभिन्न पदों की परीक्षा आज
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 22 Jan 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग समेत विभिन्न पदों पर गुरूवार को ऑनलाइन परीक्षा दो पाली में होनी है। परीक्षा से पहले नियुक्तियों के मद्देनजर पैसा लेने व पेपर लीक करने की अफवाह पर एम्स प्रशासन सतर्क है। परीक्षार्थियों समेत अभिभावकों से पैसा लेकर परीक्षा पास कराने या स्थायी नियुक्ति दिलवाने का झांसा देने वालों से सावधान रहने की अपील की गई है।बुधवार को संस्थान निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने जारी बयान में स्पष्ट किया कि गड़बड़ी के किसी भी मामले में यदि संस्थान के किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई होगी। बताया कि संस्थान में होने वाली नियुक्तियों से संबंधित परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाती हैं, फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश ही नहीं है। निदेशक एम्स ने स्पष्ट किया कि जो लोग संस्थान में नियुक्तियों को लेकर कथित तौर पर इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त हैं, वह लोगों को नियुक्तियों के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। ऐसे तत्वों की शिकायत एम्स प्रशासन को करें।पुलिस रखेगी निगरानी परीक्षा पर पुलिस भी नजर रखेगी। इसके लिए एम्स प्रशासन ने पुलिस को भी पत्र लिखा है। जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने दी बताया कि संस्थान में 23 जनवरी को नर्सिंग ऑफिसर, डाइटीशियन, स्टेनोग्राफर, मल्टी रिहेब्लिटेशन वर्कर आदि पदों के लिए परीक्षा संपन्न होनी है। जानकारी मिली है कि कुछ लोग परीक्षा में पास कराने, संस्थान में स्थायी नियुक्ति के नाम पर धन वसूली में सक्रिय हैं। कोतवाल रितेश शाह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें