ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपर्यावरण बचाने में सहयोग दे प्रत्येक नागरिक

पर्यावरण बचाने में सहयोग दे प्रत्येक नागरिक

हरेला पर्व पर हीरो मोटर कॉर्प और स्पाइस संस्था ने कान्हरवाला, भानियावाला में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक...

पर्यावरण बचाने में सहयोग दे प्रत्येक नागरिक
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषMon, 22 Jul 2019 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

हरेला पर्व पर हीरो मोटर कॉर्प और स्पाइस संस्था ने कान्हरवाला, भानियावाला में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

रविवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। इनका संरक्षण व संवर्धन किया जाना चाहिए। मौके पर वेदप्रकाश कंडवाल, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, फरीदा, नंदा, राजेश रावत, अजय रावत, भगत सिंह राणा, सुनील उनियाल, पंकज कुमार, निहाल फरासी, निखिल नेगी, अभय कंडवाल, शिवम बिष्ट, युवा मंगलदल व महिला समूह के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, नगर पालिका डोईवाला के वार्ड 13 गार्डन कॉलोनी और वार्ड 14 में मुख्य मार्ग के दोनों और अर्चना फाउंडेशन और युवा साथियों के सहयोग से 200 से अधिक फलदार पौधों को लगाया गया। मौके पर महेंद्र सिंह चौहान, संजय खत्री, पूर्व सभासद विजय बक्शी, कृष्ण मोहन उपेंद्र, दीपक, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद वार्ड 7 के सभासद राजेश भट्ट ने क्षेत्र के लोगों को हीरो मोटर कॉर्प द्वारा उपलब्ध करवाए आम, अमरूद, कटहल, नींबू आदि के पौधे वितरित किए गए। मौके पर युद्धवीर चौहान, सरोप उनाल, किशोर सिंह नेगी, रमेश थपलियाल, सुमित सजवान, ज्योति अमोला, रजनी अमोला, शशि देवी, विमला देवी, कुंवारा देवी, शिवा नेगी, अनीता नेगी, रजनी रावत, गायत्री देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें