ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशश्यामपुर में छह सीटों पर हुये चुनाव

श्यामपुर में छह सीटों पर हुये चुनाव

श्यामपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक सदस्यों के लिए चुनाव आयोजित श्यामपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक सदस्यों के लिए चुनाव आयोजित श्यामपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा...

श्यामपुर में छह सीटों पर हुये चुनाव
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 22 Jul 2018 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

श्यामपुर बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के छह संचालक सदस्यों के लिए रविवार को चुनाव कराए गए। जिसमें राय सिंह, कमला देवी, भगवान सिंह, पदम सिंह, भगवती प्रसाद, प्रेमकिशोर ने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर जीत दर्ज की। रविवार को श्यामपुर बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के छह संचालक सदस्यों के पदों पर चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें श्यामपुर खदरी में प्रत्याशी राय सिंह को 90 मत व उत्तम सिंह को चार, चकजोगीवाला में उषा कठैत को 86 व कमला देवी को 90, छिद्दरवाला प्रथम में भगवान सिंह को 41, धनवीर सिंह को 38 व घनश्याम को 11 मत, छिद्दरवाला द्वितीय में कृपाल सिंह को 42 व पदम सिंह को 66 मत, रायवाला में भगवती प्रसाद को 63 व राम बहादुर को 52 मत, हरिपुर कला में प्रेमकिशोर को 138 व वेद प्रकाश को 81 मत पड़े। जिसमें श्यामपुर खरदी से राय सिंह, चकजोगीवाला से कमला देवी, छिद्दरवाला प्रथम से भगवान सिंह, छिद्दरवाला द्वितीय से पदम सिंह, रायवाला से भगवती प्रसाद, हरिपुर कलां से प्रेमकिशोर को निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा गढ़ी से उर्मिला देवी, ठाकुरपुर से रोहित नेगी, भट्टोवाला से कमल सिंह, श्यामपुर से नरेंद्र रावत, साहबनगर से बलवंत चंद को निर्विरोध निर्वाचित हुये। श्यामपुर किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव प्रताप पोखरियाल ने बताया कि चुनाव विधिवत व पूर्णतया शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराए गए। -------------बहुद्देशीय सहकारी समिति सभापति के चुनाव आजऋषिकेश। श्यामपुर बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति व उपसभापति के लिए आज चुनाव होंगे। रविवार को सभी ग्यारह संचालक सदस्यों पर निर्वाचित हुए सदस्य सभापति व उपसभापति का चुनाव करेंगे। इन्हीं सदस्यों में कुछ सदस्य सभापति व उप सभापति के लिए दावेदारी भी करेंगे। जिस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक सदस्य होंगे वह सभापति व उप सभापति चुना जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें