Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsElection Preparations Complete in Doiwala Municipality 59 Polling Parties Deployed

डोईवाला में 27 मतदान केंद्रों पर आज मतदान

नगर पालिका डोईवाला में मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को मतदान के लिए 59 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर तैनात की गई हैं। यहां कुल 61,757 मतदाता हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 22 Jan 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
डोईवाला में 27 मतदान केंद्रों पर आज मतदान

नगर पालिका डोईवाला में मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। यहां कुल 59 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। डोईवाला नगर पालिका में कुल 61 हजार 757 वोटर हैं, जिसमें 29 हजार 599 महिला और 31 हज़ार 258 पुरुष मतदाता हैं। डोईवाला के एसडीएम पीजी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से बुधवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान के बाद मत पेटियां भी यहीं पर जमा होंगी। ऑब्जर्वर अभिषेक रोहिला ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। वहीं डोईवाला निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढौडियाल ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये हैं और 23 जनवरी को छह सेक्टर मजिस्ट्रेट और दो जोनल मजिस्ट्रेट सभी बूथों का लगातार निरीक्षण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें