ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशमहिला से जेवर ठगने वाला दबोचा

महिला से जेवर ठगने वाला दबोचा

फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रख लिया लोन फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रख लिया लोन फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रख लिया लोन फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रख लिया लोन फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रख...

महिला से जेवर ठगने वाला दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 18 May 2018 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

श्यामपुर में महिला से जेवर ठगने के मामले में पुलिस ने एक जालसाज को दबोचा है। अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया।पुलिस के मुताबिक 9 मई को राजेंद्र सिंह चौहान निवासी श्यामपुर ने दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में डेढ़ साल से किराए पर रह रहे एक व्यक्ति ने जान पहचान के चलते उसकी पत्नी को कपड़े के व्यवसाय में घाटे का झांसा देकर सारे गहने ले लिए। भरोसा दिलाया कि जल्द गहने लौटा देगा। यह सिलसिला जनवरी से अप्रैल तक चला। बताया कि पत्नी ने जब उस पर गहने वापस करने का दबाव बनाया तो वह आनाकानी करने लगा। इस बीच किराए का कमरा छोड़कर फरार हो गया। मामला संज्ञान में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस ने बीते गुरुवार देर शाम महिला से जेवर ठग फरार हुए आरोपी को सोने के एक जोड़ी कड़े के साथ मंसादेवी फाटक से धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में उसने अन्य गहने देहरादून रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर गोल्डलोन लेने की बात कबूली। उपनिरीक्षक आरएस कपरवाण ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से एक हार, एक नथ, एक मांग टीका, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, मंगलसूत्र का पैंडल कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान वसीम अकरम उर्फ सोनू पुत्र शमीम अहमद निवासी मेन बाजार, निकट रेलवे पावर हाउस, लक्सर, जिला हरिद्वार के रूप में की। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें