ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशवनकर्मियों ने चमकायी गांव की सड़के

वनकर्मियों ने चमकायी गांव की सड़के

स्वच्छ भारत अभियान के तहत वन विभाग ने अमित ग्राम, लालपानी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। सड़कों में जहां तहां बिखरी गंदगी को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक...

वनकर्मियों ने चमकायी गांव की सड़के
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 11 Oct 2017 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान के तहत वन विभाग ने अमित ग्राम, लालपानी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। सड़कों में जहां तहां बिखरी गंदगी को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वनक्षेत्राधिकारी ने कूड़ा कचरा डस्टबीन में डालने की अपील की।बुधवार को विशेष जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत ऋषिकेश वनरेंज कार्यालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की मुहिम चलाई। अमित ग्राम में शहीद स्मारक से लाल पानी चौक तक कूड़े कचरे का सफाया किया। वनकर्मियों ने रेंज से सटे आबादी वाले इलाकों को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराया और ग्रामीणों से साफ सफाई में सहयोग की अपील की। वनक्षेत्राधिकारी गंगा सागर नौटियाल ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। बताया कि जनजागरूकता से ही स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा। स्वच्छता अभियान में वन दरोगा सुनील रावत, सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान अनीता असवाल, पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह, वनबीट अधिकारी राजेश डोबाल, सुरेंद्र रावत, कुंवर सिंह बिष्ट, स्वयंबर दत्त कंडवाल, मंसाराम गौड़, मदन नेगी, अनुसूया प्रसाद भट्ट, राज बहादुर, देवेंद्र, शिवराज आदि शामिल रहे।.............................................फोटो कैप्शन 12 आरएसके 04 अमित ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाते वनकर्मी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें