ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबोर्ड परीक्षा के 50 मेधावियों को बांटे लैपटॉप

बोर्ड परीक्षा के 50 मेधावियों को बांटे लैपटॉप

सीआईपीएल फाउंडेशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह सीआईपीएल फाउंडेशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह सीआईपीएल फाउंडेशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह ...

बोर्ड परीक्षा के 50 मेधावियों को बांटे लैपटॉप
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 10 Jun 2023 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआईपीएल फाउंडेशन ने सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में सरकारी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के 50 मेधावियों को लैपटॉप वितरित कर सम्मानित किया गया।

शनिवार को सीआईपीएल फाउंडेशन ने डोईवाला में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, संस्था के डायरेक्टर रजनीश बत्रा, संस्था संयोजक एवं ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा ने डोईवाला ब्लॉक के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूल के 50 छात्र छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। रेखा बहुगुणा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों के मनोबल को बढ़ाना है। ताकि यह छात्र अपनी शिक्षा को जारी रख सके, ओर आगे बढ़ सके।

कांग्रेस नेता महेंद्र भट्ट ने कहा कि अधिकांश मिडिल क्लास परिवार के छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं और इनके अभिभावक इतने सक्षम नहीं होते कि अपने बच्चों को लैपटॉप जैसी सुविधा मुहैया करा सके। ऐसे में फाउंडेशन द्वारा की जा रही यह पहल सराहनीय है।

इस दौरान पूजा रावत, विनय, तनुजा रावत, सुहानी, आलिया अंजुम, शकीरा, प्रियंका पाठक, मोहित, रितिका, सीमा, अंशिका, साक्षी, सिमरन, मनीषा, आदि को सम्मानित किया गया। मौके पर महेंद्र भट्ट कमलेश तिवारी, दिनेश जोशी, देवेंद्र, विजय, नवीन कंडारी, मनोज नौटियाल, अजय राजपूत, उषा कोठारी, मोहित उनियाल, विक्रम नेगी, हेमा पुरोहित, करतार नेगी, प्रधानाचार्य अतुल श्रीवास्तव, रमेश बडोनी, अनिता उनियाल, रमेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें