ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशजरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र

जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र

गौरी फाउंडेशन ने हरिपुरकलां में 150 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वक्ताओं ने जरूरतमंदों के...

जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 16 Jan 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

गौरी फाउंडेशन ने हरिपुरकलां में 150 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वक्ताओं ने जरूरतमंदों के सहयोग के लिए लोगों को आगे आने की अपील की।

शनिवार को हरिपुरकलां के बिरला फार्म में गौरी फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें क्षेत्र के 150 जरूरतमंद बच्चों को जैकेट वितरित की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल ने कहा कि लंबे समय से उनके क्षेत्र के गरीब परिवारों द्वारा गर्म वस्त्र की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर अब 150 जरूरतमंद बच्चों को ठंड से राहत दिलवाने को गर्म वस्त्र बांटे गए हैं। कहा कि फाउंडेशन के सहयोग से समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा, कांता प्रसाद बडोला, समाजसेवी कमल पटेल, डॉ. राजे सिंह नेगी, सुनील कुमार ओझा, अनिल शर्मा, रवि रावत, सत्यम पटेल, पंकज पाल, राजकुमार राणा, विनायक गिरी, सौरभ गुप्ता आदि शामिल रहे।

फोटो कैप्शन 17 आरएसके 19 : हरिपुरकलां में शनिवार को जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र बांटते फाउंडेशन के सदस्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें