ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशपतित पावनी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

पतित पावनी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और विधि विधान से पूजा अर्चना की। त्रिवेणीघाट पर भिक्षुओं को कच्चे चावल, दाल, फल और कपड़े आदि का दान दिया।...

पतित पावनी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 04 Nov 2017 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और विधि विधान से पूजा अर्चना की। त्रिवेणीघाट पर भिक्षुओं को कच्चे चावल, दाल, फल और कपड़े आदि का दान दिया। लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम के घाटों पर भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। स्नान पर्व के मद्देनजर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। देर शाम तक घाट श्रद्धालुओं से गुलजार रहे।शनिवार को तड़के से स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालओं ने त्रिवेणीघाट का रुख किया और गंगा में डुबकी लगाई। स्नानादि के बाद दीपदान कर अराध्य देव की पूजा अर्चना की और सूर्य को अर्घ्य दिया। कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मौके पर त्रिवेणीघाट पर श्रद्धालुओं ने दान-दक्षिणा भी दी। सुबह से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। हरियाणा, दिल्ली, यूपी और हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे।त्रिवेणीघाट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस कर्मी घाट पर गश्त करते नजर आए। वहीं, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित घाटों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। इस दौरान पूजा सामग्री और फूल आदि की भी खूब बिक्री हुई।स्वच्छता के प्रति जागरूक कियात्रिवेणीघाट पर तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गंगा सेवा समिति के सदस्य ध्वनियंत्र के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहे। पूजा सामग्री के खाली रैपर, प्रयोग में लाए फूल और भंडारे के बाद दोने-पत्तल डस्टबिन में डालने की अपील की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें