ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशबनखंडी क्षेत्र में दूषित पानी हो रहा सप्लाई

बनखंडी क्षेत्र में दूषित पानी हो रहा सप्लाई

नगर निगम ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। मंगलवार को पूर्व सभासद हरीश तिवाड़ी ने जलकल अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बनखंडी में जर्जर पेयजल लाइन...

बनखंडी क्षेत्र में दूषित पानी हो रहा सप्लाई
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 06 Feb 2018 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। मंगलवार को पूर्व सभासद हरीश तिवाड़ी ने जलकल अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बनखंडी में जर्जर पेयजल लाइन को बदलने की मांग की।तिवाड़ी ने कहा कि बनखंडी क्षेत्र में 35-40 वर्ष पूर्व पेयजल लाइन बिछाई गई थी। यह पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षेत्र में पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण घरों में प्रदूषित पानी पहुंच रहा है और कुछ जगहों पर लो-प्रेशर की समस्या बनी हुई है। इससे क्षेत्र के लोगों को सही प्रकार से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं इन पाइप लाइनों की चौड़ाई भी बहुत कम है और वर्तमान समय में क्षेत्र की आबादी कई गुना बढ़ चुकी है। बताया कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन विभाग द्वारा सड़क खोदकर पाइप लाइन रिपेरिंग का कार्य किया जाता है, इससे क्षेत्र की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। क्षेत्र की संपूर्ण क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को बदलकर छह इंच जीआईसी पेयजल लाइन बिछाई जाएं। मौके पर राकेश पारछा, सुनील रावत, महेंद्र प्रसाद प्रजापति, सुभाष पाल, राजकुमार, राजेश कुमार, सतीश पाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें