ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशकुंभ मेले में दिखे उत्तराखंड की संस्कृति: डा. राजे नेगी

कुंभ मेले में दिखे उत्तराखंड की संस्कृति: डा. राजे नेगी

आप नेता डा. राजे सिंह नेगी ने कहा कि कुंभ मेले में उत्तराखंड के सांस्कृतिक रंगों की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से शहीद स्थलों को तिरंगे से,...

कुंभ मेले में दिखे उत्तराखंड की संस्कृति: डा. राजे नेगी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 28 Nov 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। आप नेता डा. राजे सिंह नेगी ने कहा कि कुंभ मेले में उत्तराखंड के सांस्कृतिक रंगों की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से शहीद स्थलों को तिरंगे से, सार्वजनिक जगहों पर चित्रकारी के माध्यम से राज्य आंदोलन की घटनाओं और संस्कृति को उकेर कर लोगों को रूबरू कराने की मांग की।

आम आदमी पार्टी के नेता डा. राजे सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2021 में कुंभ मेला होना है। इसको लेकर प्रशासन व सरकार तैयारियां कर रहे हैं। कुंभ मेले के दौरान दुनियाभर से यहां हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन को उत्तराखंड के शहीद स्थलों को तिरंगे से सजाना चाहिए। राज्य आंदोलन से जुड़ी घटनाओं को भी चित्रकारी से सजाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए। मौके पर दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, गणेश बिजल्वाण, ज्ञान रावत, दिनेश कुलियाल, अमन नोटियाल, प्रवीन असवाल, विक्रांत भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें