Congress Protests Against Illegal Alcohol Sale in Shyampur Area श्यामपुर चौकी में कांग्रेस का प्रदर्शन, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsCongress Protests Against Illegal Alcohol Sale in Shyampur Area

श्यामपुर चौकी में कांग्रेस का प्रदर्शन

श्यामपुर क्षेत्र में कांग्रेस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस चौकी में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, यह आरोप लगाते हुए कि रिपोर्टिंग चौकी के 100 मीटर के दायरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 29 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on
श्यामपुर चौकी में कांग्रेस का प्रदर्शन

श्यामपुर क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट और अन्य जगहों पर शराब की अवैध बिक्री को लेकर रविवार को कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने श्यामपुर पुलिस चौकी में प्रदर्शन कर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। श्यामुपर पुलिस चौकी के समक्ष प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि न्याय पंचायत श्यामपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही है। आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि रिपोर्टिंग चौकी के 100 मीटर के दायरे में होटल एवं रेस्टोरेंट में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन शराब माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकारा सिद्ध हुआ है, जिससे आम जन मानस में रोष व्याप्त है। उन्होंने चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंप शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश देशवाल, सूरज भट्ट, सोहन सिंह रौतेला, कीर्ति सिंह पंवार, एडवोकेट कृष्णा खत्री, निर्मला देवी, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह असवाल, विनोद गैरोला, विपिन पाल, गिरीश बाग्याल, देवेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।