ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशराजस्व ग्राम की मांग को समिति गठित

राजस्व ग्राम की मांग को समिति गठित

चांडी प्लांटेशन को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए समिति का गठन किय गया। गुरुवार को ग्राम चांडी में आयोजित बैठक में...

राजस्व ग्राम की मांग को समिति गठित
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 01 Jun 2023 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डोईवाला। चांडी प्लांटेशन को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए समिति का गठन किय गया। गुरुवार को ग्राम चांडी में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 15 सदस्य समिति का गठन किया। समिति में राम प्रकाश को अध्यक्ष, रामचंद्र सचिव, कश्मीरी देवी सदस्य, अंजू, सीता देवी, पूजा, बलदेव सिंह, विश्वभर राम, जागीरी राम, कलम सिंह, भोलाराम, सरजीत सिंह, ध्यान सिंह, बॉबी राम को सदस्य मनोनीत किया गया। समिति ने ग्राम माजरी ग्रांट के चांडी प्लांटेशन को राजस्व ग्राम घोषित कराने के लिए संघर्ष करने पर सहमति जताई। मौके पर अनिल पाल, उपप्रधान रामचंद्र, आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें