ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश ऋषिनगरी में नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की

ऋषिनगरी में नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की

पल्स पोलियो अभियान के तहत ऋषिनगरी के 7767 नौनिहालों ने पोलियो की खुराक पी। क्षेत्र के 70 बूथों पर पोलियो खुराक पिलाई गई। दिनभर में 456 शीशी पोलियो की दवा नौनिहालों को पिलाई गई।पल्स पोलियो अभियान के...

 ऋषिनगरी में नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 02 Jul 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पल्स पोलियो अभियान के तहत ऋषिनगरी के 7767 नौनिहालों ने पोलियो की खुराक पी। क्षेत्र के 70 बूथों पर पोलियो खुराक पिलाई गई। दिनभर में 456 शीशी पोलियो की दवा नौनिहालों को पिलाई गई।पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने सरकारी अस्पताल में दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत ही। सीएमएस ने कहा कि अपने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाए, ताकि उसे पोलियो से पक्की सुरक्षा मिल सके। भारत पोलियो मुक्त देश है, लेकिन कुछ देशों में पोलियो होने से उसके लौटने का खतरा बना है। इसलिए पोलियों की खुराक हर बार पिलाएं। अभियान के प्रभारी एसएस यादव ने बताया कि रविवार को 70 बूथों पर 7767 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। सबसे अधिक शांतिनगर बूथ पर 175 और सबसे कम उग्रसेन नगर बूथ पर 30 बच्चों को दवाई पिलाई गई। उन्होंने बताया कि सोमवार से घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें