ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशअक्तूबर में चारधाम यात्रा पकड़ेगी रफ्तार

अक्तूबर में चारधाम यात्रा पकड़ेगी रफ्तार

चारधाम यात्रा अक्तूबर में रफ्तार पकड़ने लगी है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के पास अभी तक राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 300 से अधिक तीर्थयात्रियों की इंक्वायरी आ चुकी...

अक्तूबर में चारधाम यात्रा पकड़ेगी रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 01 Oct 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चारधाम यात्रा अक्तूबर में रफ्तार पकड़ने लगी है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के पास अभी तक राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 300 से अधिक तीर्थयात्रियों की इंक्वायरी आ चुकी हैं। 6 अक्तूबर को करीब 3 बसों से 120 से अधिक तीर्थयात्री दो धाम की यात्रा पर जाएंगे।कोरोनाकाल के चलते हर साल की तरह इस बार शुभ मुहूर्त पर यात्रा शुरू नहीं हो सकी। सरकार की इजाजत के बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह में देवधामों के दर्शन को श्रद्धालु पहुंचे हैं। चारधाम यात्रा के लिहाज से अक्तूबर मुफीद रहेगा। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रभारी मदन मोहन कोठारी ने बताया कि अक्तूबर में दो धाम की यात्रा के लिए महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों ने मौसम, सड़क के बारे में पूछताछ की। सब कुछ सही होना बताने पर कई तीर्थयात्रियों ने 5 अक्तूबर तक यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचने की बात कही है। समिति प्रभारी ने बताया कि 6 अक्तूबर को दो धाम की यात्रा का श्रीगणेश होगा। इस साल रोटेशन की एक भी बस यात्रा पर नहीं गई। करीब 1400 बसें यात्रा के लिए आरक्षित हैं।तीन दिन बढ़ेगी धामों में भीड़ऋषिकेश। शुक्रवार को गांधी जयंती के चलते सरकारी विभागो में अवकाश और फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी है। लगातार तीन दिन सार्वजनिक अवकाश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। यात्रा प्रशासन संगठन के व्यैक्तिक सचिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक देवधामों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। आगे भी यही स्थिति रहने वाली है। उन्होंने बताया कि अक्तूबर में काफी छुट्टियां यात्रा के रफ्तार पकड़ने की वजह बनेगी। बाहरी प्रांतों के श्रद्धालु लगातार यात्रा प्रशासन के दफ्तर के फोन पर संपर्क साध यात्रा संबंधी जानकारी ले रहे है। संतोषजनक जवाब मिलने पर देवधाम के दर्शन को आने की बात कर रहे हैं।चार दिन में सर्वाधिक श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे27 सितंबर से बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ी है। 30 सितंबर तक बदरीनाथ में 3934 तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका। जबकि केदारनाथ धाम के दर्शन को 1188 तीर्थयात्री पहुंचे।फोटो कैप्शन 02 आरएसके 11 बीटीसी में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का पूछताछ और टिकट काउंटर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें