बैडमिंटन में देहरादून और कुमाऊं की टीम अव्वल
वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग में देहरादून और पुरुष वर्ग में कुमाऊं कॉलेज की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने भाग...

वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग में देहरादून और पुरुष वर्ग में कुमाऊं कॉलेज की टीम चैंपियन बनीं। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी संस्थान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ डायरेक्टर डॉ. विकास गैरोला ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में रुड़की, हरिद्वार, कुमाऊं, देहरादून और टिहरी के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल में देहरादून ने कुमाऊं को 2-0 से हराया। जबकि, पुरुष वर्ग के फाइनल में कुमाऊं ने रुड़की कॉलेज को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मौके पर वहीद अहमद, प्रेम मोहन कंडारी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सनील रावत आदि रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




