Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsChampions Crowned at VMSB Uttarakhand Technical University Badminton Tournament

बैडमिंटन में देहरादून और कुमाऊं की टीम अव्वल

वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग में देहरादून और पुरुष वर्ग में कुमाऊं कॉलेज की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 13 Oct 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बैडमिंटन में देहरादून और कुमाऊं की टीम अव्वल

वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग में देहरादून और पुरुष वर्ग में कुमाऊं कॉलेज की टीम चैंपियन बनीं। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी संस्थान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ डायरेक्टर डॉ. विकास गैरोला ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में रुड़की, हरिद्वार, कुमाऊं, देहरादून और टिहरी के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल में देहरादून ने कुमाऊं को 2-0 से हराया। जबकि, पुरुष वर्ग के फाइनल में कुमाऊं ने रुड़की कॉलेज को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मौके पर वहीद अहमद, प्रेम मोहन कंडारी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सनील रावत आदि रहे।