Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCelebration of Sant Tulsidas Jayanti with Honors to Religious Leaders in Teerthnagari

तुलसीदास जयंती पर धर्माचार्यों को किया सम्मानित

तीर्थनगरी में रविवार को संत तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धर्माचार्यों को सम्मानित किया। उन्होंने श्रीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए धर्माचार्यों के...

तुलसीदास जयंती पर धर्माचार्यों को किया सम्मानित
Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 11 Aug 2024 11:23 AM
हमें फॉलो करें

तीर्थनगरी में रामचरितमानस के रचयिता संत तुलसीदास की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने वाले धर्माचार्यों को सम्मानित भी किया। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में संत तुलसीदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने श्रीराम तपस्थली के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास, माधवाश्रम दंडी आश्रम मायाकुंड के अध्यक्ष केशव स्वरूप, स्वामी पुष्पेंद्राश्रम, वेद प्रकाश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महान संत तुलसीदास ने भगवान श्रीराम के जीवन पर 12 पुस्तकों के जरिए लोगों को उनके आदर्शों का बोध कराया। कहा कि महान ग्रंथ रामचरितमानस की रचना भी तुलसीदास द्वारा की गई है। आज श्रीराम के जीवन के आदर्शों को आगे बढ़ाने में धर्माचायों का अहम योगदान है। कहा कि धर्माचार्यों के जरिए ही सनातम धर्म आगे बढ़ रहा है। धर्माचार्य ही देश को जीवंत रखने का कार्य कर सकते है। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, संजीव पाल, रुपेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें