ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशदो घरों में घुसा क्रेत प्रजाति का सांप

दो घरों में घुसा क्रेत प्रजाति का सांप

बैराज कालोनी में एक घर में दोपहर के समय जहरीला सांप आने से हड़कंप मच गया। सांप निकलने की खबर पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने सांप को पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़...

दो घरों में घुसा क्रेत प्रजाति का सांप
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 02 Sep 2018 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बैराज कालोनी में एक घर में दोपहर के समय जहरीला सांप आने से हड़कंप मच गया। सांप निकलने की खबर पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने सांप को पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।

वन दारोगा मनसाराम गौड़ ने बताया कि शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में सांप घर में घुस गया। बैराज कालोनी निवासी दीपा नेगी के घर में दोपहर के समय आठ फिट लंबा सांप घुस गया, जिसे वनकर्मियों ने बामुश्किल काबू किया। वहीं आईडीपीएल में जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास संजय राठौर के घर में दोपहर को सांप आ गया। जिसे बाद में पकड़ लिया गया। बताया सांप की लंबाई करीब छह फीट रही होगी। बताया कि यह जहरीली प्रजाति का क्रेत नाम का सांप है। टीम में कमल सिंह, अभिषेक शर्मा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें