ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशनो पार्किंग में खड़े वाहनों के काटे चालान

नो पार्किंग में खड़े वाहनों के काटे चालान

ऋषिकेश पुलिस ने जाम का कारण बन रहे जहां-तहां मनमाने तरीके से खड़े किए जा रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर विभिन्न मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग में...

नो पार्किंग में खड़े वाहनों के काटे चालान
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 16 Jan 2018 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश पुलिस ने जाम का कारण बन रहे जहां-तहां मनमाने तरीके से खड़े किए जा रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर विभिन्न मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े करीब 20 वाहनों के चालान काटे। नगर क्षेत्र में सड़कों पर अवैध पार्किंग नासूर बन चुकी है। सड़कों पर आड़े तिरछे और नो पार्किंग जोन में खड़े हो रहे वाहन यातायात में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। नो पार्किंग में खड़े वाहनों के कारण मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या रहती है। नगर में दून मार्ग, हरिद्वार मार्ग, तिलका रोड, रेलवे रोड, गोल मार्केट, लाजपत राय मार्ग, संयुक्त यात्रा बस अड्डा रोड आदि मार्गों पर जहां-तहां वाहनों की पार्किंग मुसीबत हुई है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर 20 चालान काटे। रेलवे रोड पर एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष खड़े होने वाले वाहनों के चालान काटे गए। नो पार्किंग में खड़े बैंक मैनेजर के वाहन को छोड़ दिया गया। जबकि अगल-बगल के सभी वाहनों के चालान काट दिए गए। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर मौके पर मौजूद लोगों ने सवाल भी उठाए। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि नो पार्किंग जोन में खड़े सरकारी और गैर सरकारी वाहनों का चालान किया जा रहा है। यदि बैंक मैनेजर के वाहन का चालान नहीं हुआ तो मामले को दिखवाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें