ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशऋषिकेश से जमोला और मिण्डाथ के लिए कल से बस सेवा

ऋषिकेश से जमोला और मिण्डाथ के लिए कल से बस सेवा

16 अगस्त से ऋषिकेश से जमोला और ससमरण-मिण्डाथ के लिये दैनिक बस सेवाएं शुरू होंगी। इन बस सेवाओं के शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। बुधवार को संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने...

ऋषिकेश से जमोला और मिण्डाथ के लिए कल से बस सेवा
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 14 Aug 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

16 अगस्त से ऋषिकेश से जमोला और ससमरण-मिण्डाथ के लिये दैनिक बस सेवाएं शुरू होंगी। इन बस सेवाओं के शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। बुधवार को संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने बैठककर इन दोनो रूटों पर बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया। बुधवार को मुनिकीरेती स्थित यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ के मुख्यालय में संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने कहा कि समिति की ओर से दो नई बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह बस सेवाएं क्षेत्रवासियों की मांग पर शुरू की जा रही हैं। ऋषिकेश से जमोला के लिए दोपहर 12 बजे, ऋषिकेश से ससमरण-मिण्डाथ के लिए दोपहर 12.50 बजे बस का संचालन किया जाएगा। यह दोनो बस सेवाएं 16 अगस्त से दैनिक सेवा के रूप में संचालित होंगी। इन दोनो बस सेवाओं से पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। बैठक में यातायात अध्यक्ष मनोज ध्यानी, दाता राम रतूड़ी, मनोहर सिंह रौतेला, योगेश उनियाल, भोला दत्त जोशी, हरीश नौटियाल, चंदन सिंह पंवार, प्यार सिंह गुनसोला, शूरवीर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें